Breaking News

शरद यादव ने बताया, पाकिस्तान को तोड़ने का खास फार्मूला

लखनऊ, पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने पाकिस्तान को तोड़ने का खास फार्मूला बताया।

शरद यादव उर्दू अकादमी में  बीपी मंडल जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

यूपी के इस सरकारी स्कूल के बच्चों का दिमाग है गुगल से भी तेज….

 बदलते राजनीतिक एवं सामाजिक परिदृश्य में सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुये शरद यादव ने पाकिस्तान को तोड़ने का खास फार्मूला बता दिया।

  भारत मे प्रतिशत तबके की स्थिति पर रौशनी डालते हुये उन्होने कहा कि इसमे मुसलमान भी शामिल है जिसकी दशा दलितों पिछड़ों की भांति अच्छी नही है।

अब यूपी में लखनऊ के बाद इस शहर में चलेगी मेट्रो….

पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान की जिंदगी बेहतर हो जाये तो कल पाकिस्तान टूट जाएगा।

उन्होने जोर देते हुये कहा कि देश में आरएसएस और भाजपा द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिकता को सामाजिक न्याय का आंदोलन ही रोक सकता है।

आज सामाजिक विषमता का आलम यह है कि किसान, दलित और गरीब सब परेशान हैं।

मोदी सरकार ने की इन अधिकारियों की छुट्टी,देखे लिस्ट….

उन्होंने कहा कि आज देश में पेरियार, लोहिया, कबीर, अम्बेडकर के विचार हार गये हैं।

इसे किसी और ने नहीं बल्कि हम लोगों ने हराया है।

आज धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होकर देश की सत्ता से आरएसएस और मनुवादी ताकतों को हटाने की जरूरत है।

इसके लिए संघर्ष करना होगा।

उन्होने 85 प्रतिशत आबादी वाले दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यकों का आव्हान करते हुये कहा कि आप अपने वोट की कीमत पहचानों।

जिसे ज्यादातर लोग 1000-500 रूपये के लालच मे किसी को भी दे देतें हैं।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान ही एक वोट के मूल्य की गणना कराते हुये, पांच साल की सरकार के दौरान उसकी कीमत करोड़ों मे बतायी।

इस दुकान के समोसे में निकली छिपकली….

कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक चेतना फाउंडेशन एवं लोक चेतना शिक्षण संस्थान द्वारा किया गया था।

जिसमें न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह, डा. अनिल ,  डा. संदीप यादव, प्रो. रतनलाल, प्रो. सूरज मंडल और प्रो. रविकांत, महेंद्र सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

स्‍टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर….

एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान,जानें पूरा विवरण…

अब पुराने 1000 के नोट को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….

इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्‍टेंट बन कर आएंगे ये सितारें….

पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकंसी….