शारदा केयर हेल्थसिटी ने एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस पर जागरूकता अभियान शुरू किया

नई दिल्ली, शारदा केयर हेल्थसिटी ने वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस वीक 2025 के दौरान एंटीबायोटिक के सही और जिम्मेदार उपयोग के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया। इसका उद्देश्य बढ़ते एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) से लोगों को बचाना और समुदाय में सुरक्षित स्वास्थ्य आदतों को बढ़ावा देना है।

वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस वीक (WAAW) 2025 के अवसर पर शारदा केयर हेल्थसिटी ने लोगों को एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) के बढ़ते खतरे के बारे में जागरूक करने के लिए खास अभियान शुरू किया। इस साल की थीम है — “Act Now – Protect Our Present, Secure Your Future”, जो बताती है कि हमें अभी कदम उठाने की ज़रूरत है।

AMR क्या है और क्यों खतरनाक है?
AMR तब होता है जब बैक्टीरिया, वायरस, फंगस या परजीवी दवाइयों पर असर लेना बंद कर देते हैं। इसकी वजह से सामान्य बीमारियाँ भी ठीक करना मुश्किल हो जाता है। कई मेडिकल प्रक्रियाएँ जोखिमभरी हो जाती हैं। गलत दवा उपयोग से AMR तेज़ी से बढ़ता है, जैसे:-
वायरल बीमारी में एंटीबायोटिक लेना
खुद से दवा शुरू या बीच में बंद कर देना
दवाइयाँ साझा करना
पशुओं में ज्यादा दवा देना
खराब स्वच्छता
WHO के अनुसार, हर साल 1.2 मिलियन से ज्यादा लोगों की मृत्यु AMR के कारण होती है, और 2050 तक यह संख्या बहुत बढ़ सकती है।

शारदा केयर हेल्थसिटी की पहल
अस्पताल ने लोगों को जिम्मेदारी से एंटीबायोटिक उपयोग करने के लिए जागरूक करने की मुहिम शुरू की है। इसमें बताया गया है कि एंटीबायोटिक का इस्तेमाल केवल तब करें जब डॉक्टर लिखें।

अस्पताल की मुख्य अपील
खुद से एंटीबायोटिक न लें
डॉक्टर पर दवा लिखवाने का दबाव न डालें
हाथ धोने की आदत अपनाएँ
टीकाकरण समय पर कराएँ
दवाइयाँ शेयर न करें
बची दवा सही तरीके से फेंकें
पशुओं को दवा सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर दें

विशेषज्ञों की बात
डॉ. अनिल कुमार (सीनियर कंसल्टेंट एवं हेड, मेडिकल ICU) ने कहा,“AMR एक साइलेंट पैंडेमिक है। गलत एंटीबायोटिक उपयोग बैक्टीरिया को मजबूत बना रहा है। अगर हम अभी नहीं संभले, तो छोटी बीमारी भी खतरनाक हो सकती है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि दवाइयों की शक्ति को बचाए।”

उन्होंने यह भी कहा,“हाथ धोना, टीकाकरण और बेवजह एंटीबायोटिक न लेना—ये छोटे कदम बड़ा बदलाव ला सकते हैं।”
डॉ. कौसर शाह, (ग्रुप CEO, शारदा केयर हेल्थसिटी) ने कहा,

“हम जिम्मेदार एंटीबायोटिक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सही जानकारी और जागरूकता से ही लोग अपने व्यवहार में बदलाव ला पाएँगे। AMR से बचने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।”

AMR एक बढ़ती चुनौती है, लेकिन सही जानकारी और जिम्मेदार दवा उपयोग से इसे रोका जा सकता है। शारदा केयर हेल्थसिटी का यह अभियान समाज को सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button