शेयर बाजार में आई तेजी

मुंबई, वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर वित्त और बैंकिंग समूहों में हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को तेजी रही। इससे बीएसई का सेंसेक्स 376.42 अंक बढ़कर 33605.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100.30 अंक चढ़ककर 9914 अंक पर रहा।

बीएसई का दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 0.37 प्रतिशत बढ़कर 12501.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.04 प्रतिशत उठकर 11849.62 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2728 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1172 हरे निशान और 1408 लाल निशान में रहे जबकि 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें वित्त 2.39 प्रतिशत, बैंकिंग 1.95 प्रतिशत, धातु 1.47 प्रतिशत, आईटी 0.95 प्रतिशत और टेक 0.44 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में टेलीकाॅम 1.46 प्रतिशत शामिल है।

वैश्विक स्तर पर अमेरिका के तरलता बढ़ाने के उपायों से शेयर बाजार में तेजी रही। जापान का निक्केई 4.88 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 3.18 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 2.58 प्रतिशत, हांगकांग 2.39 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.44 प्रतिशत शामिल है।

Related Articles

Back to top button