Breaking News

देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शर्जील इमाम अब असम पुलिस की हिरासत मे

गुवाहाटी , देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शर्जील इमाम को गुवाहाटी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस शर्जील को नयी दिल्ली से लेकर गुरुवार को यहां पहुंची और इसके बाद उसे चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

नयी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शर्जील को असम पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर ट्रेन से यहां आई। शर्जील पर नयी दिल्ली स्थित शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान असम विरोध बयान देने का आरोप है। उसने कथित तौर पर लोगों से असम को देश से अलग करने की अपील की थी। शर्जील को देशद्रोह के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 28 फरवरी को बिहार से गिरफ्तार किया था।