आसिम-सिद्धार्थ की लड़ाई पर शेफाली ने कहा कि ‘पहले दोनों का समझ में आता था और लगता था कि वाकई गुस्से में लड़ रहे हैं लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो केवल लड़ने के लिए लड़ रहे हैं। कोई बात भी नहीं है तब भी लड़ रहे हैं ये बहुत इरिटेटिंग है। दोनों ही एक दूसरे को उकसाने का काम करते हैं। अभी आसिम का ज्यादा हो रहा है। सिद्धार्थ चुप भी हो जाता है तब भी आसिम बोलता रहता है।’
सिद्धार्थ और शहनाज की बॉन्डिंग पर शेफाली ने कहा कि ‘दोनों के बीच लव स्टोरी नहीं है ये फ्रेंडशिप ही है। सिद्धार्थ काफी प्रोटेक्टिव भी रहे हैं। शहनाज कहती हैं कि उन्हें अच्छा लगता है जब सिद्धार्थ प्रोटेक्टिव होते हैं उन्हें लेकर। सिद्धार्थ को भी पता है शहनाज पॉपुलरिटी में ऊपर जा रही हैं। ऐसे में वो बहुत ही स्मार्ट तरीके से शहनाज को नीचे ला रहे हैं। इन दिनों दोनों के बीच झगड़ा और मनाना कुछ ज्यादा ही हो रहा है। गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के बीच भी इतना नहीं होता। दोनों को एक दूसरे को स्पेस देना चाहिए।’