शिखर का अर्धशतक, दिल्ली के 189

अबु धाबी,  सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की 78 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और मार्कस स्टॉयनिस की 38 तथा शिमरॉन हेत्माएर की नाबाद 42 की उपयोगी पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

शिखर ने 50 गेंदों पर 78 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। स्टॉयनिस ने 27 गेंदों पर 38 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि हेत्माएर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने शिखर धवन के साथ ओपनिंग में मार्कस स्टॉयनिस को उतारने का दांव खेला जो सफल रहा।

शिखर और स्टॉयनिस ने दिल्ली को 86 रन की शानदार शुरुआत दी। स्टॉयनिस ने उन्हें पॉवरप्ले में उतारने के फैसले को सही साबित करते हुए पारी के चौथे ओवर में जैसन होल्डर की गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 18 रन बटोर डाले। दिल्ली के 50 रन 45 ओवर में पूरे हो गए।

पिछले कुछ मैचों में सस्ते में आउट होने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी होने के अपने रुतबे को कायम रखते बेहतरीन पारी खेली। स्टॉयनिस की दूसरे छोर पर मौजूदगी ने भी शिखर के ऊपर से दबाव हटा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने हैदरबाद के तुरुप के पत्ते लेग स्पिनर राशिद खान की गेंदों को सावधानी के साथ खेला।

स्टॉयनिस आखिर राशिद की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। स्टॉयनिस ने 27 गेंदों पर 38 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। मैदान पर उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 गेंदों पर एक चौके के सहारे 21 रन की सधी हुई पारी खेली।

शिखर ने लय में खेलते हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम की गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया। शिखर का आईपीएल में यह 41वां अर्धशतक था। दिल्ली ने अपने 100 रन 10वें ओवर में पूरे किये।

अय्यर को होल्डर ने मनीष पांडेय के हाथों कैच कराया। अय्यर का विकेट 126 के स्कोर पर गिरा। शिखर और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। इस मैच के लिए एकादश में लाये गए शिमरॉन हेत्माएर ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करते हुए कुछ बड़े शॉट खेले। हालांकि 11 से 15 ओवर तक रन गति कुछ धीमी रह गयी।

हेत्माएर ने 18वें ओवर में होल्डर पर तीन चौके और शिखर ने भी इसी ओवर में एक चौका लगाया। इस ओवर में 18 रन गए। शिखर 19वें ओवर में संदीप शर्मा की तीसरी गेंद पर पगबाधा हो गए। शिखर ने डीआरएस नहीं लिया। यदि वह डीआरएस लेते तो बच सकते थे क्योंकि गेंद स्टंप छोड़ रही थी।

शिखर ने 50 गेंदों पर 78 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। शिखर के आउट होने के बाद टी नटराजन ने दिल्ली के बल्लेबाजों को बड़ा शॉट मारने का मौका नहीं दिया और 20 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 189 रन था। हेत्माएर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।

दिल्ली को हैदराबाद के खराब क्षेत्ररक्षण का भी फायदे मिला। हैदराबाद के फील्डरों ने कैच छोड़े, मिसफील्डिंग की और राशिद ने ओवरथ्रो पर चौका भी दिया। हैदराबाद की तरफ से संदीप ने 30 ओवर में एक विकेट और राशिद ने 26 रन पर एक विकेट लिया जबकि होल्डर ने 50 रन लुटाकर एक विकेट लिया। नदीम ने चार ओवर में 48 रन लुटाये।

Related Articles

Back to top button