नयी दिल्ली, शिवसेना ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार अपनी चहेती कंपनियों को मदद पहुंचा रही है जबकि सरकारी टेलिकॉम कंपनियों की अनदेखी कर रही है।
शिवसेना सासंद अरविंद सावंत ने साेमवार काे लोकसभा में शून्य काल के दौरान कहा कि सरकार ने 2018 के अंत तक सरकारी टेलिकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल की 4 जी सेवा शुरु करने की बात कही थी लेकिन अब तक ये 4 जी सेवा शुरु नहीं हो पाई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी चहेती कंपनियों को मदद पहुंचा रही है जबकि सरकारी टेलिकॉम कंपनियों की अनदेखी कर रही है। श्री सावंत ने सरकार से मांग की कि दोनों सरकारी टेलिकॉम कंपनियों को जल्द सहायता दी जाए ताकि ये कंपनियां पुनर्जीवित हो सके ।