शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में शिवसेना के क़द्दावर नेता रहे रमेश साहू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात 70 वर्षीय श्री साहू की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। शिवसेना की मध्यप्रदेश इकाई के वर्ष 1991 से 2001 तक प्रदेश अध्यक्ष रहे श्री साहू बीते कुछ वर्षों से राजनीतिक गतिविधियों से दूर होकर, यहां तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ढाबा संचालित कर रहे थे। कल रात यहां अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी है।

घटना कल रात डेढ़ से ढाई बजे के बीच की है। घटना के समय श्री साहू के साथ उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थे। प्रथम दृष्टया वारदात को लूट की नीयत अंजाम देने से जोड़कर पुलिस देख रही है। इसके साथ ही श्री साहू के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए आपसी रंजिश जैसे बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।

श्री साहू की हत्या पर शिवसेना की इंदौर इकाई के प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि श्री साहू के सक्रिय अध्यक्षीय कार्यकाल में शिवसेना ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button