Breaking News

हर हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय, शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

कानपुर, आज कानपुर में स्थित महाशिवरात्रि पर शिवालियों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही भक्तों की कतार लग गई, और हर हर महादेव के जय कारों की गूंज रही। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाए जाने वाली महाशिवरात्रि महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है.।

यह शिव शंकर की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है श्रद्धालु प्रातः काल से ही स्नान कर अपने हाथ में पान, फूल,बिल्व पत्र, धतूरा मदार, दूर्वा आदि लेकर कतार में अपना नंबर आने के इंतजार में ओम नमः शिवाय का निरंतर जप किये जा रहे हैं।

मंदिरों में लंबी कतारे लगी है। मंदिरों में घंटे घड़ियाल और शंख की ध्वनि वातावरण को आध्यात्मिकता से लवरेज कर रही है। तमाम शिव मंदिरों में महादेव का अभिषेक कराया जा रहा है।

आयोजनों में लालतेश्वर महादेव मंदिर ब्रह्मदेव चौराहा मैं विशाल भंडारा एवं सुंदर व मनमोहक शिव बारात की झांकी क्षेत्र में भाजपा नेता मनोज कुमार शुक्ला पूर्व प्रत्याशी महाराजपुर विधानसभा के नेतृत्व में निकाली गई। साथ ही किदवई नगर जंगली देवी में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार, व ठंडाई का वितरण किया गया।