इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन की बार बार इच्छा प्रकट कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही एक बड़े राष्ट्रीय दल से गठबंधन करेगी।
सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की पूर्व संध्या पर यहां केके कालेज मे आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये शिवपाल ने कहा कि सरदार पटेल की तरह अडिग होकर जीने की हर किसी को जरूरत है। उन्होने शायराना अंदाज में मशहूर बालीवुड फिल्म के लोकप्रिय गाने को गुनगुनाते हुये कहा “ ना सिर झुका के जियो , ना मुंह छिपा के जियो, गमो का दौर भी आये तो मुस्करा के जियो।” गमो के दौर का भी हर एक को डटकर मुकाबला करना चाहिये। उन्होने कहा कि प्रसपा जिस दल में होगी उसी दल की यूपी में 2022 में सरकार बनेगी।
शिवपाल ने कहा कि सरदार पटेल कट्टरबाद के खिलाफ थे, वो देश का बंटबारा नही करना चाहते थे बल्कि देश को एकजुट रखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यदि सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो देश की तस्वीर ही अलग होती। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रसपा जल्द ही एक बड़े राष्ट्रीय दल से गठबंधन करेगी जिसकी जानकारी सबको साझा कर दी जायेगी । उन्होने कहा कि जिस तरह लक्ष्मण ने अपने भाई राम को अपना आदर्श माना था उसी तरह वो भी नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को आदर्श मान कर आगे बढ़ रहे है। सपा से गठबंधन पर अपनी बात रख चुके है अब अखिलेश के जबाब में देरी दिख रही है। प्रसपा सभी छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेगा। 12 अक्टूबर से प्रसपा की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है जो अब रुकने वाली नही है।