शिवपाल सिंह यादव ने बिहार चुनाव को लेकर की ये खास भविष्यवाणी ?

लखनऊ , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी से इस समय नाराज दिख रही है जिसका असर बिहार चुनाव मे नतीजे के तौर पर दिखने की पूरी संभावनाए है । सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती पर इटावा में प्रसपा अध्यक्ष ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारो से बातचीत में कहा कि इस समय भारतीय जनता पार्टी से देशवासियो मे खासी नाराजगी देखी जा रही है इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि इस नाराजगी का असर बिहार चुनाव में भाजपा को उठाना पडे है।

उन्होने कहा कि देश के आजाद होने के बाद अगर देश की कमान सरदार पटेल के हाथों होती तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती । बेशक सरदार पटेल देश के गृहमंत्री रहे है लेकिन उनका कद इससे भी बड़ा हो सकता था ।
उन्होने कहा कि उनकी सोच देश को अग्रदेश बनाने की थी लेकिन केवल गृहमंत्री पद पर रहते हुए ऐसा संभव नही था अगर देश की शीर्ष बागडोर पटेल के हाथो मे रही होती तो निश्चित है कि देश का आग मिजाज कुछ और ही अलग सा होता ।

इटावा मे सरदार पटेल की यह प्रतिमा साल 17 अक्टूबर 2002 स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा की स्थापना के बाद ही पक्का तालाब चौराहे का नाम बदल कर पटेल चौराहा कर दिया गया है । इस प्रतिमा की स्थापना के बीच शहर के पुरबिया टोला मे पटेल जाति से जुडे हुए लोगो की बसाहट है ।

Related Articles

Back to top button