मुस्लिम धर्मगुरूओं को लेकर शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान
March 14, 2020
लखनऊ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महती भूमिका निभाने वाले मुस्लिम धर्मगुरूओं का देश की अखंडता बनाये रखने में बड़ा योगदान है।
इस्लामिक बुद्धिजीवियों व धार्मिक नेताओं के एक कार्यक्रम में श्री यादव ने कहा कि देश की अखंडता बनाए रखने में मुस्लिम धर्मगुरुओं का बड़ा योगदान है। आजादी की लड़ाई में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह देश का दुर्भाग्य है कि आज विभाजनकारी शक्तियों द्वारा देश में साम्प्रदायिक विभाजन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि समाजवादी चिंतक डा राममनोहर लोहिया का कहना था कि हर व्यक्ति अपने जीवन के किसी मोड़ पर अल्पसंख्यक होता है। कई बार भीड़ में आपकी कोई विशिष्टता, आदत या पहचान आपको बाकियों से अलग कर देती है। असल में आपको अल्पसंख्यक होने की पीड़ा तब समझ में आती है। इसलिए लोकतंत्र का तकाजा है कि सभी को सम्मान मिले।
इस अवसर पर मोहम्मद शमीम कादरी और मौलाना परवेज कमाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रसपा की सदस्यता ग्रहण की।