जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों को शिवपाल सिंह यादव ने दिलाया मदद का भरोसा
May 29, 2018
लखनऊ, कानपुर मे जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मदद का भरोसा दिया है। उन्होने शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन’ के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लखनऊ बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के कानपुर मे जहरीली शराब पीने से कई लोगो की मौत की जानकारी होते ही ‘शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन’ के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लखनऊ बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात करके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग करेंगे। उन्होने कहा कि इस दुख की घडी में वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं। शिवपाल यादव ने अपने फैंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पीड़ित परिवारों को पत्र भेजकर ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति मिलने की कामना की।
‘शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन’ के प्रदेश अध्यक्ष समेत दो दर्जन पदाधिकारी पीड़ित परिवारों के सचेंडी थानाक्षेत्र के गांव दुल, भूल, हेतपुर और सुरार जाकर मिले। साथ ही परिवारों को शिवपाल यादव द्वारा भेजा गया पत्र सौंपा। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने का भरोसा दिलाया।