लखनऊ, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में एक कार्यक्रम में योगी सरकार के कामकाज को लेकर बेहद नाराजगी जताते हुएे उन्होने ये बड़ा बयान दिया हैं.
उन्नाव के बहुचर्चित गैंगरेप केस में पीड़िता के पिता की मौत के बाद से मामला गरमा गया है. इसी पर सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का काम करने का तरीका अखबारों में पढ़ने को मिल जाता है.
इस सरकार में तो थानेदार गुंडे बन चुके हैं. उन्नाव में पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की तब जाकर सरकार की नींद खुली. योगी सरकार में कानून व्यवस्था की हालत खराब है. पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि विधायक के भाई और कुछ गुर्गों को जेल भेजने से कुछ नहीं होगा, असली आरोपी तो बांगरमऊ विधायक है. हालांकि इसके बाद अब बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया हैं.