वाराणसी, उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों पर छठे चरण का मतदान चल रहा है, वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा में सपा और गठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि जनता के कहने पर और भारतीय जनता पार्टी को यूपी की सत्ता से हटाने के लिए उन्होंने अखिलेश यादव के साथ मतभेद खत्म किए हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता की बारी है कि बीजेपी को सत्ता से हटाए। वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अखिलेश की सरकार में ही यूपी का विकास हुआ।
शिवपाल यादव ने आज कहा, ”जब अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे तभी यूपी का विकास हुआ था।” सपा के साथ गठबंधन करने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा, ”दोस्तों जब हम यूपी के दौरे पर निकले थे, उस समय आपने एक ही मांग की की थी, एक हो जाइए, चाचा-भतीजे एक हो जाओ। तभी बीजेपी की सरकार हट सकती है। आपकी बात को मानकर मैं और अखिलेश एक हो गए हैं। अब आपको निर्णय लेना है। 10 मार्च को आपको इस प्रदेश से बीजेपी का सफाया करना है।”