शिवपाल यादव की पार्टी का हुआ रजिस्ट्रेशन, मिला नया नाम…
October 23, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी से बगावत कर सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल यादव ने अपनी नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन करा लिया है. शिवपाल ने बताया कि उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है जिसका नाम ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ रखा गया है. शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव की सपा का साथ छोड़ कुछ दिन पहले ही नए मोर्चे का गठन किया था.
लखनऊ में गन्ना संस्थान में आज शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवपाल यादव ने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग में हो गया है, पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) है.
गन्ना संस्थान में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का आज बड़ा सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें कई दलों के लोगों ने शिवपाल यादव के साथ मंच साझा किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने शिवपाल यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सदस्यता ली. शिवपाल यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग में पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए दो महीने पहले ही अप्लाई किया गया था. उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया.
शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी. सरकार की गलत नीतियों से सभी वर्ग के लोग दुखी हैं. नोटबंदी से पूरे देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है. गरीब, व्यापारी, छोटा आदमी सभी नोटबंदी से परेशान हुए. देश में परिवर्तन आयेगा. केन्द्र और प्रदेश में दोनों मे परिवर्तन आयेगा. मेरी सरकार में बहुत काम हुआ था.