मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किया बड़ा हमला
April 13, 2019
मुम्बई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री केवल पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के खिलाफ आरोप लगाते हैं लेकिन महिलाओं की सुरक्षा और किसानों के मुद्दों पर बात नहीं करते।
नांदेड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमुख अमित शाह और मोदी को देश की राजनीति से हटाना बहुत जरूरी है और इसे संभव बनाने के लिए हर किसी को संदेश भेजा जाना चाहिए कि नये भविष्य के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलें और मतदान करें।
नांदेड़ से निवर्तमान सांसद अशोक चव्हाण का मुकाबला भाजपा के प्रताप चिखालिकर से है जो लातूर जिले में लोहा सीट से विधायक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने पिछले साढ़े चार वर्षों से लोगों को मूर्ख बनाया है… हर चुनावी रैली में वह अप्रासंगिक मुद्दों पर बात करते हैं, (पूर्व प्रधानमंत्री) पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी की आलोचना करते रहते हैं। बहरहाल, वह बढ़ती बेरोजगारी, किसानों के मुद्दों और महिला सुरक्षा पर नहीं बोलते हैं।’’ठाकरे ने कहा कि मोदी जो शब्द ‘‘प्रधान सेवक’’ इस्तेमाल करते हैं, उसे वास्तव में नेहरू के बयान से लिया गया है।