ज्यूरिख, स्विटजरलैंड में हुए एक जनमत संग्रह में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले नकाब सहित सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध का समर्थन किया है।
रविवार को हुए जनमत संग्रह के जारी आंकड़ों के अनुसार 53.43 प्रतिशत लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर चेहरा ढ़कने पर प्रतिबंध लगाये जाने का समर्थन किया।
इसके परिणाम स्वरूप सार्वजनिक परिवहन, दुकानों, रेस्तरां और सड़कों पर सहित सभी सार्वजनिक स्थलों चेहरे को ढंकना गैरकानूनी होगा। पूजा स्थलों और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए यह अपवाद होगा। इसके अलावा सुरक्षा या स्वास्थ्य कारणों तथा कार्निवल जैसे उत्सवों के दौरान चेहरे को ढंकने की अनुमति होगी।