मैड्रिड, स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि कोरोना के कारण फिलहाल टूर्नामेंट खेलना सही नहीं है और निकट भविष्य में प्रोफेशनल टेनिस को शुरू कर पाना मुश्किल होगा।
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं। नडाल ने कहा कि ट्रेनिंग करने से स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि टेनिस ऐसा खेल है जहां आप दूरी रखकर खेलते हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों के बिना टूर्नामेंट कराना काफी मुश्किल है।
नडाल ने कहा, “हमें समझदारी दिखानी होगी और चौकन्ना रहना होगा। हमें टूर्नामेंट खेलने के लिए हर सप्ताह अलग देशों में यात्रा करनी होती है। अगर आप दर्शकों के बिना टूर्नामेंट का आयोजन करें तो एक ग्रैंड स्लेम में 128 पुरुष और 128 महिलाएं शामिल होती हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर आप दर्शकों के बिना भी खेलें तो आप एक दूसरे के संपर्क में आएंगे। आपको टूर्नामेंट कराने के लिए होटल की जरुरत पड़ेगी और यह बहुत अधिक जटिल है। अगर मुझे दर्शकों के बिना खेलना पड़े तो मैं खेलूंगा लेकिन मेरे ख्याल से इस समय टूर्नामेंट खेलना सही नहीं है।”