दुनिया की सबसे महंगी जूती, आज होगी लांच, कीमत मात्र एक अरब 23 करोड़


नई दिल्ली, आज दुनिया की सबसे महंगी जूती दुनिया के सामने पेश होगी. खासियत ये है कि ये लग्जरी जूती हीरों तथा असली सोने से बनी है. इस एक जोड़ी जूती की कीमत मात्र 1.7 करोड़ डॉलर यानी एक अरब तेईस करोड़ रुपये है.पहली बार दुबई में आज दुनिया की सबसे महंगी एक जोड़ी जूती लोगों के सामने आने वाली है. आज दुनिया के एकमात्र 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब में इसे पेश किया जाएगा.
इस जूती को यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वेलर्स के सहयोग से बनाया गया है. असली सोने से बनी इस जूती में सैकड़ों हीरे लगे हैं. इस जूती को डिजाइन करने और बनाने में लगभग 9 महीने का वक्त लगा है. ‘पैशन डायमंड शू’ की कीमत 6.24 करोड़ दिरहम या 1.7 करोड़ डॉलर है, रुपये में यह कीमत 1.23 अरब बनती है.