मुंबई,बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म मैदान की शूटिंग अब नवंबर में ही शुरू हो सकती है।
बोनी कपूर की फिल्म ‘मैदान’ की शूटिंग लॉकडाउन के कारण पेंडिंग है। फिल्म मैदान के लिये 16 एकड़ में सेट तैयार किया गया था, जिसे लॉकडाउन के कारण हटा दिया गया। इतना ही नहीं, लॉकडाउन के कारण कई इंटरनेशन क्रू को भी वापस भेजना पड़ा।’ मैदान’ की रुकी हुई शूटिंग और लॉकडाउन के बाद वापसी करने के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, “मैदान 1952 से 1962 के बीच हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसे फुटबॉल के सुनहरे दौर के बारे में भी जाना जाता है। इस फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन हैं। यह भारत में प्रोड्यूस की गई सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। हमने इसके लिए मुंबई में करीब 16 एकड़ में फैला एक विशाल सेट तैयार किया। जैसे ही शूटिंग शुरू होने वाली थी, पूरी दुनिया में महामारी फैल गई। हमें क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित करनी थी, ऐसे में हमें सभी को अपने घर वापस भेजना पड़ा।”
बोनी कपूर ने कहा, “मैदान’ की शूटिंग सेट तैयार होने के बाद नवंबर में ही शुरू की जा सकती है। इससे हमें बड़े पैमाने पर नुकसान होगा। शुक्र है कुछ इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग की, जो लखनऊ और कोलकाता में पहले ही शूट कर ली गई थी।”