Breaking News

यूपी में दुकानदार की हत्या,जली हालत में शव खेत से बरामद

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में बदमाशों ने एक दुकानदार की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) डा. अशोक मीणा ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कल्लरपुर राजपूत निवासी 55 वर्षीय रामकुमार शर्मा नानौता चीनी मिल के बाहर किराना की दुकान करता था। सोमवार तीसरे पहर वह साइकिल से नानोता गया था । उनकी साइकिल ग्रामीणों ने गांव खुडाना-मोरा नहर के पास पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि पास ही गन्ने के खेत से धुआं उठता देखे खेत में गये तो वहां निर्वस्त्र हालत में अधजली लाश पड़ी थी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी वीरेश गिरि ने मौके पर पहुंचकर शव काे कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त कल्लरपुर राजपूत निवासी 55 वर्षीय रामकुमार शर्मा के रूप में हुई । उन्होंने बताया कि पाेस्टमार्टम रिपोर्ट में श्री शर्मा की हत्या गला दबाकर की गई। उसके बेटे अंकुर शर्मा ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।