Breaking News

शॉपर्स स्टॉप ने सात अलग-अलग लुक वाले वेडिंग कलेक्शन को शानदार फैशन शो में किया लॉन्च

नई दिल्ली, भारत में फैशन और लाइफस्टाइल के प्रमुख डेस्टिनेशन, शॉपर्स स्टॉप ने Zee5 के आने वाले वेडिंग रियलिटी शो, शादी मुबारक के स्टार कलाकारों की जगमगाहट से सजे एक शानदार फैशन शो में अपने बेमिसाल वेडिंग कलेक्शन को लॉन्च किया। जाने-माने कोरियोग्राफर, मार्क रॉबिन्सन द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस कार्यक्रम में अलग-अलग तरह के बेहद खूबसूरत स्टाइल का प्रदर्शन किया गया, जिसने अपनी सुंदरता, संस्कृति और आज के जमाने के ग्लैमर के साथ दर्शकों का मन मोह लिया।

वेडिंग कलेक्शन-

इस फैशन शो में सात अलग-अलग लुक वाले वेडिंग कलेक्शन को लॉन्च किया गया, जिन्हें भारतीय शादियों के अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर बड़ी सावधानी से तैयार किया गया है। इनमें हल्दी की रस्म के लिए चटक रंग के परिधान, कला की बारीकियों से सजे मेहंदी स्टाइल, सगाई के लिए आकर्षक परिधान, रिसेप्शन के लिए शो-स्टॉपिंग पोशाक, शादी के लिए राजसी पहनावा, बेहद उम्दा कॉकटेल पोशाक और सजीले डेस्टिनेशन लुक वाले पोशाक शामिल हैं। हरेक कलेक्शन में आज के जमाने की खूबसूरती और बेहतरीन कारीगरी की जुगलबंदी दिखाई देती है, जो हर किसी को हर अवसर के लिए एकदम सही पहनावे की पेशकश करता है।

नायाब फैशन की पेशकश के साथ ग्लैमर और परंपरा का मिलन-

इस कार्यक्रम में बेहद शानदार फैशन शो प्रस्तुत किया गया, जिसकी कोरियोग्राफी बेहद सम्मानित मार्क रॉबिन्सन ने की थी; इस कलेक्शन में बड़े भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों की झलक दिखाई देती है। हल्दी की रस्म के लिए चटक रंग के परिधानों से लेकर कला की बारीकियों से सजे मेहंदी स्टाइल तक, सगाई के लिए आकर्षक परिधानों से लेकर शो-स्टॉपिंग रिसेप्शन लुक तक, इस कलेक्शन में शादी से पहले और बाद की हर रस्म की मूल भावना समाई हुई है। शादी के लिए राजसी पहनावा, बेहद उम्दा कॉकटेल पोशाक और सजीले डेस्टिनेशन वेडिंग स्टाइल साथ मिलकर इस लाइनअप को पूरा करते हैं, और हर दुल्हन, दूल्हे तथा मेहमानों की पसंद के अनुरूप तैयार किए गए विकल्पों की पेशकश करते हैं।

रनवे की शोभा बढ़ाते शादी मुबारक के फेमस जोड़े-

शादी मुबारक के कलाकारों में कई मशहूर जोड़े शामिल थे, जिन्होंने आधुनिक भारतीय शादियों की मूल भावना को दर्शाते हुए रनवे की शोभा बढ़ाई — जहाँ परंपरा और नए जमाने की सुंदरता का मिलन होता है। उन्होंने अपनी मौजूदगी से इस आयोजन में चार चाँद लगा दिए, और असल जिंदगी में भारतीय शादियों के उत्सव की झलक पेश करने वाले फैशन का ये अनुभव सचमुच बड़ा मनमोहक था।

शानदार और ट्रेंडसेटिंग वेडिंग वॉर्डरोब पेश-

शॉपर्स स्टॉप के एमडी एवं सीईओ, कस्टमर केयर एसोसिएट, श्री कविंद्र मिश्रा ने लॉन्च के बारे में बात करते हुए कहा, “भारत में शादियों का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, और यही वह समय होता है जब फैशन, संस्कृति और दिलों के जज्बात एक साथ मिलकर सबसे शानदार रूप में सामने आती हैं। Zee5 के शादी मुबारक के साथ यह साझेदारी हमें अपने बेहतरीन कलेक्शन को लोगों के सामने लाने के साथ-साथ शादी के फैशन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए एकदम सही मंच की पेशकश करती है। प्रीमियम बनने के अपने इस सफ़र में, हम अपने ग्राहकों को बेहद शानदार और ट्रेंडसेटिंग वेडिंग वॉर्डरोब पेश करने के इरादे पर अटल हैं, जो हर खास लम्हे को हमेशा याद रहने वाले स्टाइल स्टेटमेंट में बदल देता है।”

शॉपर्स स्टॉप के साथ साझेदारी बेहतरीन तालमेल-

इस मौके पर ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, श्री आशीष सहगल ने लॉन्च के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “ज़ी भारतीय दर्शकों के लिए ऐसे मनोरंजन की पेशकश में सबसे आगे है, जो उनके लिए मायने रखे और उसमें देश की संस्कृति रची-बसी हो। &TV पर हमारी नई पेशकश, शादी मुबारक, भारतीय शादियों से जुड़े जज्बातों के लिए हमारी ओर से दिल को छू लेने वाली श्रद्धांजलि है, जिसमें हमारी संस्कृति के सबसे अहम घटकों, यानी प्यार, परिवार के बंधन और परंपराओं की सुंदरता को बखूबी दिखाया गया है। भारतीय शादियाँ जोश व उत्साह से भरी और भव्य होती हैं, इसलिए हम शादी के सफर के पीछे के उत्साह, भावुकता और हँसी-मजाक को बिल्कुल असल जिंदगी की तरह अपने दर्शकों के सामने लाना चाहते थे। टाइटल स्पॉन्सर के रूप में शॉपर्स स्टॉप के साथ हमारी यह साझेदारी सचमुच बेहतरीन तालमेल का उदाहरण है, जो शादी के फैशन के बिल्कुल नए ट्रेंड्स के साथ मनोरंजन को बड़े सहज तरीके से जोड़ता है। मैं अपने सभी स्पॉन्सर का तहे दिल से स्वागत करता हूँ, और मुझे पूरा यकीन है कि यह प्लेटफ़ॉर्म ब्रांडों को इनोवेटिव इंटीग्रेशन के ज़रिये लाखों दर्शकों से जुड़ने का बेमिसाल अवसर प्रदान करेगा।”

भारत का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन-

शादी की शॉपिंग के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन

शॉपर्स स्टॉप ने इस विशेष लॉन्च के साथ प्रीमियम वेडिंग फैशन के लिए भारत के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ग्राहक अपने नजदीकी शॉपर्स स्टॉप स्टोर पर नवीनतम वेडिंग कलेक्शन देख सकते हैं या www.shoppersstop.com पर शादी की हर रस्म के लिए सबसे बेहतर पहनावे की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

रिपोर्टर आभा यादव