Breaking News

गोली मारकर दो सर्राफा व्यापारियों को लूटा

छिंदवाड़ा,  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खैरीतायगांव में अज्ञात लोगों ने दो सर्राफा व्यवसाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया और उनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए नगदी ले भागे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर खैरीतयगांव में कल रात की इस घटना के घायल दोनों व्यापारियों को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है।

सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार की रात्रि दो सराफा व्यापारियों को अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने गोली मारी और उनके पास रखा बैग ले भागे, जिसमें डेढ़ लाख रुपए नगद और कुछ गहने थे। लोधीखेड़ा नगर के निवासी कृष्णा (52) अपने भाई चंद्रशेखर के साथ अपनी दुकान बंदकर रात्रि में घर लौट रहे थे कि सड़क पर एक ढाबे के समीप दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों को तलाशने का प्रयास कर रही है।