कानपुर, आज अष्टमी के पावन अवसर पर श्री श्री शारदिया दुर्गा पूजा किदवई नगर में जिसको कानपुर के साउथ में सबसे बड़ी दुर्गा पूजा होने का गौरव प्राप्त हुआ है, भब्य दुर्गा पूजा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें प्रदेश के नामी समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का सुभागमन हुआ। आज हुए कार्यक्रम में खाटू श्याम बाबा का जागरण एवं बहुत ही बड़े मेले का आयोजन किया गया। मेले के आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हजारों की तादाद में महिलाओं और पुरुषों समेत बच्चों का आना-जाना लगा रहा। इतने बड़े भव्य कार्यक्रम को देखकर लोग भाव विभोर हो उठे। आपको बताते चलें श्री श्री शारदिया दुर्गा पूजा कमेटी में दिनेश कुमार गुप्ता प्रबंधक एवं अरुणेश निगम एडवोकेट अध्यक्ष के अथक प्रयासों से इस बार इतनी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन हो सका।
मशहूर उद्योगपति एवं समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल का स्वागत दिनेश कुमार गुप्ता, अवि गुप्ता, हिमांशु पाल, अनिल सिंह, आलोक मिश्रा एडवोकेट, संतोष श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, अमरीश, सुब्रत बनर्जी, द्वारा किया गया।