नयी दिल्ली , भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेश भूषण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
कार्मिक मंत्रालय से शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक श्री भूषण स्वास्थ्य मंत्रालय की वर्तमान सचिव प्रीति सूदन के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभालेंगे। श्रीमती सूदन को 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होना था लेकिन देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उनका कार्यकाल तीन माह या अगले आदेश तक के लिए बढ़ाया गया था। श्री भूषण वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्रालय में ओएसडी हैं।