औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ बच्चों को जमीन में गड़ी गागर में चांदी के सिक्के मिले हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना ने मंगलवार को बताया कि अछल्दा थाना के साजनपुर गांव के बच्चे सोमवार शाम साजनपुर और तुरकपुर के बीच ऊसर भूमि पर क्रिकेट खेल रहे थे कि तभी किसी बच्चे का पैर मिट्टी के एक बर्तन में लगा। कौतूहलवश बच्चों ने क्रिकेट खेलना छोड़कर जमीन खोदनी शुरू कर दी तो उन्हें एक छोटी सी गागर मिली जिसमें चांदी के सिक्के थे। बच्चों ने सिक्कों काे आपस में बांट लिया और घर चले गया।
उन्होंने बताया कि थाना पुलिस को आज इस घटना की जानकारी हुयी जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह चौहान ने साजनपुर जाकर बच्चों को चिन्हित कर उनसे चांदी के लगभग 30 सिक्के बरामद किये। बरामद सिक्के वर्ष 1835 और 1840 के बीच के हैं। सभी 30 सिक्कों को मालखाने में जमा कर दिया गया है।