हैदराबाद , कई हफ्ते की अनिश्चितता के बाद माकपा ने आज यहां अपनी 22 वीं पार्टी कांग्रेस में सीताराम येचुरी को एकमत से महासचिव चुन लिया। माकपा की नवनिर्वाचित 95 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी ने महासचिव पद पर दूसरी बार 65 साल के येचुरी के निर्वाचन को मंजूरी दी। दोबारा महासचिव बनते ही सीताराम येचुरी ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेस के साथ सीपीएम का कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं होगा, लेकिन संसद के भीतर और बाहर तालमेल जारी रहेगा।
सीताराम येचुरी ने कहा, ‘यह पार्टी कांग्रेस एकता के लिए थी, हम लोगों के संघर्ष को मजबूत करके आगे बढ़ेंगे। वामपंथ की वैकल्पिक नीतियों के आधार पर यह लड़ाई लड़ी जाएगी और हमें बीजेपी को हराना है, यह हमारा पहला काम है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के साथ हमारा कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं होगा, लेकिन सांप्रदायिकता को रोकने के लिए संसद के बाहर और भीतर इसके साथ हमारा तालमेल होगा।’
बीते 18 अप्रैल से शुरू हुई पार्टी कांग्रेस में येचुरी के उत्तराधिकारी के लिए कई नामों पर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार , पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात और सचिव बी वी राघवुलु संभावित दावेदारों में शामिल थे। प्रकाश करात , बृंदा करात , केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन , केरल में माकपा के नेता एस रामचंद्रन पिल्लई और पश्चिम बंगाल के नेता बिमान बसु केंद्रीय कमेटी के सदस्यों में शामिल हैं।
येचुरी की इस राजनीतिक लाइन को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है कि भाजपा से मुकाबले के लिए माकपा को कांग्रेस के साथ गठबंधन या तालमेल करना चाहिए कि नहीं। कल पार्टी नेतृत्व ने इस बाबत बीच का रास्ता चुना। पार्टी ने तय किया कि वह कांग्रेस के साथ ‘‘ कोई तालमेल नहीं ’’ वाले हिस्से को हटाकर इस मुद्दे पर अपने आधिकारिक मसौदे में संशोधन करेगी। पार्टी के इस फैसले को सीताराम येचुरी खेमे की जीत की तरह देखा जा रहा है।
प्रकाश करात द्वारा समर्थित आधिकारिक मसौदे में कहा गया था कि माकपा को ‘‘ कांग्रेस पार्टी के साथ किसी तालमेल या चुनावी गठबंधन के बगैर ’’ सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट करना चाहिए। लेकिन संशोधित मसौदे में अब लिखा गया है कि ‘‘ कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीतिक गठबंधन के बगैर ’’ पार्टी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट कर सकती है। इससे माकपा और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल का रास्ता खुला रहेगा।