अफगानी सेना और तालिबानियों के बीच संघर्ष में छह मरे, 16 घायल

काबुल, उत्तरी अफगानिस्तान के फरेब के कैसर जिले में अफगानिस्तान सेना और तालिबान कट्टरपंथियों के बीच हुई झड़पों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 16 घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस विभाग के प्रवक्ता करीम योर्श ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटोंं से अधिक समय में कैसर जिले में अलग-अलग घटनाओं में तालिबान के छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 16 घायल हो गए। इसके अलावा सरकारी बलों और नागरिक भी हताहत भी हुए, लेकिन हताहतों की संख्या को अभी पता नहीं चल पाया है।

फरेब प्रांतीय परिषद के सदस्य नादेर सईदी ने बताया कि सेना चार जवान हताहत हुए है। इसके अलावा दो नागरिक भी घायल हुए हैं।

तालिबान की ओर से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आयी है।

Related Articles

Back to top button