मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज छह नए कोरोनो पॉजिटिव सामने आया है। इन्हें मिलाकर मरीजों की संख्या यहां बढ़कर बीस हो गई है।
मुरैना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरसी बांदिल ने यहां बताया कि कल देर रात 67 कोरोना सन्दिग्ध मरीजों की आई जांच रिपोर्ट में छह मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि इकसठ (61) की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि छह मिले सभी नए कोरोना पोजिटिब मरिज महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तरप्रदेश से यहां आये थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में मुरैना जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज मुरैना, आगरा और ग्वालियर के सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन बार्ड में किया जा रहा है। छह नए मिले कोरना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर इनकी संख्या बढकर मुरैना जिले में बीस हो गई है।