सागर, मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोरोना संक्रमित सोलह मरीज आज प्रकाश में आये है। इन्हें मिलाकर यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब बढ़कर 39 पर पहुंच गई है।
बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के बायरोलॉजी विभाग से कल देर रात मिली रिपोर्ट के अनुसार सदर बाजार के एक ही परिवार के 14 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इनके परिवार में पूर्व में ही गुजरात और नासिक से आने के कारण मरीज मिल चुके है।
वहीं सिंधी कैंप में एक झोलाछाप डॉक्टर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से उपचार के लिए गये मरीज भी संदेह के घेरे में आ गए हैं। कल मिली रिपोर्ट में मोतीनगर की एक महिला तथा तिलकगंज की एक बच्ची की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। सागर में अब तक 39 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है। जबकि पांच लोग स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके हैं।
यहां कल तक 1635 लोगों के सैम्पल लिए गये हैं। जिसमें से 1358 की रिपोर्ट भी आ चुकी हैं, जिसमें से 1335 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं।