बादल फटने से मची तबाही, हुई मौत, कई जगह घर क्षतिग्रस्त…
June 3, 2019
नई दिल्ली, एक तरफ भीषण गर्मी से जहां मैदानी इलाकों में हाहाकार मचा है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर बारिश से आफत आ गई है.उत्तराखंड में हुई बारिश ने खूब कहर बरपाया. चमोली जिले में बादल फटने से आए मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच गांवों की सैकड़ाें नाली भूमि भी मलबे में दफन हो गई है और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. प्रशासन ने यहां अलर्ट जारी कर दिया है.
चमोली में बादल फटने की जगह मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने खोजबीन करके घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर मलबे के अंदर से शव निकाला है. चमोली में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. यहां कई इलाकों में भारी बारिश हई. फिलहाल इलाके का निरक्षण करके प्रशासन जानकारी जुटा रहा है.
वहीं, अल्मोड़ा के के खीड़ा गांव में बादल फटने से मवेशियों और झोपड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. एसडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. यहां स्थानीय निवासी बहादुर सिंह (उम्र 80 साल) नाम के शख्स साथ एक अन्य महिला बाली देवी के लापता होने की आशंका है.
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया स्थित खीड़ा गांव में शाम के वक्त अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ही नदी में तेज बहाव से पानी आ गया. बताया जा रहा है कि बादल फटने की इस घटना में तीन गौशालाओं में पानी घुस गया. एकाएक अत्यधिक पानी आने से कई जानवरों की डूबने से मौत हो गई जबकि कई जानवर तेज बहाव में बह गए.