अब लांच हुआ स्मार्ट इंटेलीजेंट पंखा, ये है विशेषतायें

नयी दिल्ली,  घरेलू उपभाेक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने पहला स्मार्ट इंटेलीजेंट पंखा कार्नेशिया आई लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत करीब 4500 रुपये है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह पहला पंखा है जो कमरे के तापमान और आद्रता को माप कर पंखे की स्पीड को उसके अनुरूप निर्धारित करता है। उसने कहा कि कंपनी नये उत्पादों के विकास में मशीन लर्निंग का उपयोग कर रही है।

यह नया पंखा आईटीओ आधारित है जिससे उपभोक्ताओं के जीवन को सरल एवं सुगम बनाने में सक्षम है। उसने कहा कि नवाचार, प्रौद्योगिकी और विशिष्ठ फीचर को आधार बनाकर नया उत्पाद विकसित किया जा रहा है तथा कार्नेेशिया आई इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button