स्मृति ईरानी जल्द देने वाली हैं राहुल गांधी के घर को दो बड़े तोहफे
August 31, 2018
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर को दो बड़े तोहफे देने वाली है.अमेठी के जिस डाकघर में 6 महीना पहले राहुल गांधी ने पासपोर्ट सेवा का शुभारंभ किया था, अब उसी डाकघर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक सेवा का शुभारंभ करने जा रही है.
01 सितंबर को स्मृति ईरानी अमेठी को दो बड़ी सौगातें देंगी. मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल विलेज बनेगा तो वहीं अमेठी के प्रधान डाकघर में आईबीपीवी यानी भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवा शुरू होगी. इस सेवा के माध्यम से लोगों को खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करनी पड़ेगी और अंगूठे के निशान के पैसा जमा और निकासी होगी.
पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना थानाध्यक्ष को पडा महंगा, मानवाधिकार आयोग ने लिया एक्शन
पैसा निकालने के लिए लोगों को सिर्फ अपना अंगूठा लगाना पड़ेगा और पैसा निकल जाएगा. यही प्रक्रिया पैसा जमा करने के लिए भी करना पड़ेगी. उपभोक्ता को पैसे के लिए बैंक में लाइन से निजात मिलेगी और स्वयं डाककर्मी पैसा लेकर उपभोक्ता के घर पर जाएंगे.