अवैध शराब अफीम और हथियार छोड़कर तस्कर फरार

श्रीगंगानगर,राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने गश्त के दौरान एक बोलेरो गाडी का पीछा कर उसमें से 108 बोतले अवैध शराब, अफीम तथा हथियार बरामद किया है।

रावतसर थाना प्रभारी अरुण चैधरी ने बताया कि कल देर रात को सब इंस्पेक्टर रामकरण पुलिस दल के साथ ढाणी लाल खां के नजदीक गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान ऐलनाबाद की ओर से एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी आते हुए दिखाई दी। गाड़ी का पीछा करने पर उसमें सवार मानसिंह साहू निवासी ढाणी लाल खां फरार हो गया।

गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें पंजाब निर्मित ग्रीन वोडका शराब की 108 बोतलें, 240 ग्राम अफीम और 315 बोर का देसी कट्टा एक कारतूस सहित बरामद हुआ। मानसिंह पर एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button