पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, विमान सेवाओं से लेकर रेल यातायात पर भी असर

नयी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड में ताजा हिमपात ने सुबह दिल्ली के लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास कराया तथा गहरे कोहरे की चादर ने विमान सेवाओं से लेकर रेल यातायात पर भी असर डाला।

दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे की वजह से दृश्यता 25 मीटर तक रह जाने से सड़क पर वाहन लाइट जलाकर धीरे-धीरे चलते नजर आए। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर दृश्यता कम रहने से पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा।

कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और देरी से चल रही हैं।गौरतलब है कि इस बार दिसंबर मध्य से ही दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button