Breaking News

बिहार में विधानसभा की 71 सीटों पर अबतक पड़े इतने प्रतिशत वोट

पटना, बिहार में प्रथम चरण में विधानसभा की 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को चल रहे मतदान में पहले दो घंटे में 6.74 प्रतिशत वोट पड़े।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 71 विधानसभा क्षेत्र के 31380 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू। पहले दो घंटे यानी पूर्वाह्न नौ बजे तक कुल 6.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

इस दौरान औरंगाबाद जिले के कुटुंबा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 19 प्रतिशत वोट पड़े हैं वहीं बारचट्टी में सबसे कम तीन प्रतिशत मत पड़े हैं। इसी तरह औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक 11.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं भागलपुर जिले में सबसे कम 3.20 प्रतिशत वोट पड़े हैं।