प्रयागराज, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों पर अब तक कई शिशुओं के जन्म के समाचार प्रकाशित हो चुक्ं हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मण्डल में श्रमिक विशेष गाड़ियों में यात्रा कर रही गर्भवती महिला यात्रियों ने अभी तक 18 नवजात शिशुओं को जन्म दिया।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से चलकर ड़िब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल ट्रेन से भागलपुर जा रही एक महिला ने शुक्रवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर एक नवजात शिशु को जन्म देने के बाद उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) परिक्षेत्र में श्रमिक गड़ियों में अब तक 18 स्वस्थ्य शिशुओं ने जन्म लिया।
उन्होने बताया कि ब्रह्मपुत्र मेल से भागलपुर जा रही श्रीमती पूजा देवी एस-टू कोच के सीट नंबर 79 -80 पर पति सदानंद कुमार के साथ यात्रा कर रही थी। उन्हे लेबर पेन हुआ जिसकी सूचना उन्होने कोच अटेन्डेट को दिया। उन्होने इसकी सूचना प्रयागराज स्टेशन को अग्रेसित किया।
पूर्व सूचना के अनुसार डॉ परवेज अहमद टीम के साथ गाड़ी के प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर पहुंचने के पश्चात अटेंड किया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात जच्चा बच्चा को महिला जिला चिकित्सालय डफरिन अस्पताल भेजा गया।
उत्तर मध्य रेलवे के डॉक्टरों ने अन्य कर्मचारियों की मदद से अबतक 18 शिशुओं में प्रयागराज मण्डल में 10, आगरा मण्डल में चार एवं झांसी मण्डल में चार शिशुओं के सुरक्षित प्रसव के लिए श्रमिक विशेष गाड़ियों में यात्रा कर रही गर्भवती महिला यात्रियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की।