यूपी में सांसद व उनका पुत्र और भतीजे समेत इतने कोरोना संक्रमित

लखनऊ, यूपी के एक जिले में सांसद व उनका पुत्र और भतीजे समेत कई लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बलजीत सिंह सौढी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सांसद एवं उनका पुत्र और भतीजे समेत छह लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया स्थानीय सांसद फजलुर्रहमान के अलावा उनका पुत्र और भतीजा कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इन तीनो को राजकीय मेडीकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।

डा सौढ़ी ने बताया कि आज कुल छह लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिले मे काेविड-19 से पीड़िज मरीजों की संख्या 360 पहुँच गयी है। आज तीन लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये । जिले में अभी तक 283 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके है‌ और अब जिले में कोरोना एक्टिव केस 75 हैं ।

Related Articles

Back to top button