लखनऊ, उत्तर प्रदेश के इटावा नौ और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में इस रोग से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है। जिले मेंं सात हाॅटस्पाॅट बनाये गये है ।
जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को यहाॅ बताया कि शुक्रवार रात नौ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि जिले में इस रोग से संक्रमितों की संख्या 33 तक पहुंच गयी है। कोरोना संक्रमितो की तादात में लगातार इजाफा होते चले जाने के कारण रेड जोन मे शामिल होने के साथ ही व्यापक सुरक्षात्मक प्रंबध किये गये है ।
उन्होंने बताया कि जिला और स्वास्थ्य प्रशासन कोरोना संक्रमण के मामले के बढने के साथ ही बेहद सतर्क हो गया है । जिले में सात हॉटस्पाॅट क्षेत्र घोषित किये गये है।