देश भर में कोविड टीकाकरण अभियान में लगाये गये इतने करोड़ टीके

नयी दिल्ली, देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 180.80 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने  बताया कि आज सुबह सात बजे तक 180 करोड़ 80 लाख 24 हजार 147 कोविड टीके लगाये गये हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार 539 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 30 हजार 799 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.07 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.35 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में चार हजार 491 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 54 हजार 546 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में सात लाख 17 हजार 330 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 78 करोड़ 12 लाख 24 हजार 304 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

Related Articles

Back to top button