मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले 24 घंटे में 51 महिलाओं समेत 161 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 6912 पहुंच गई है। इस अवधि में आठ लोगों की मृत्यु हो गई जो एक दिन में अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि कुल 2357 नमूनों की शुक्रवार देर शाम मिली रिपोर्ट में 161 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी जिनमें 51 महिलायें, 16 छात्र, 10 फौजी, 7 कैदी और 77 अन्य पुरुष शामिल हैं। वहीं मवाना निवासी 60 वर्षीया महिला, ऋषि नगर निवासी 50 वर्षीया महिला, कसेरू बक्सर निवासी 70 वर्षीया महिला, मोहनपुरी निवासी 67 वर्षीया महिला, सुनारों वाली धर्मशाला निवासी 70 वर्षीय पुरुष, शास्त्रीनगर निवासी 59 वर्षीय पुरुष, पांडव नगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष और कंकरखेड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
जिले में अब तक 176 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 6912 पहुंच गई है। हालांकि अब तक कुल 5019 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 1717 सक्रिय रोगी तथा 831 होम आइसोलेशन में रखे गये हैं।