नयी दिल्ली, राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 से पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की मौत हुई और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 148 पर पहुंच गई। इससे पहले 13 मई को एक दिन में 20 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया था।
दिल्ली में महामारी का प्रकोप लगातार भयावह होता जा रहा है और गत 24 घंटों में 422 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 9755 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। संक्रमण के कल 438 मामले सामने आए थे।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार 422 नये मामलों के साथ कुल संख्या 9756 पर पहुंच गई। इस दौरान 19 मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 148 हो गई। दिल्ली में एक दिन में संक्रमण से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 5405 हैं।
इस दौरान 266 मरीज ठीक हुए और अब तक 4202 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में प्रति लाख आबादी पर 6734 जांच की जा रही है।
रविवार 10 मई को दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 6933 थे। इस प्रकार एक सप्ताह में 2638 संक्रमण के मामले आए और मृतकों की संख्या 75 बढकर 148 पर पहुंच गई।