गंगटोक, सिक्किम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 27 नए मामले दर्ज किए गए हैं और चार संक्रमितों की मौत हुई है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 251 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,535 लोग स्वस्थ हो चुके है। राज्य में मृतकों की संख्या 72 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की सूचना, शिक्षा एवं संचार अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 3,858 मामले दर्ज किये गये हैं।सभी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने, हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाने और नाक, आंख एवं चेहरे को बार-बार नहीं छूने की अपील की गई है।
उन्होंने लोगों से इस्तेमाल किये गये मास्क काे कहीं भी नहीं फेंकने और इसे कागज में लपेटने के बाद डस्टबिन में ही डालने का आग्रह किया है। ।उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना का टीका नहीं आता तक तक इसके खिलाफ लड़ाई में मास्क ही सबसे बड़ा हथियार है। हर किसी को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।