लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ कर 846 हो गयी है। इनमे से 74 मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके है जबकि 13 की मृत्यु हो चुकी है।
राज्य में अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों की संख्या 49 हो चुकी है वहीं पीलीभीत,हाथरस और महाराजगंज अब इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के 49 जिलों से 846 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं इनमें से 74 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
उन्होने कहा “ राज्य में कोविड 19 की टेस्टिंग में तेजी आयी है और प्रदेश में अब प्रतिदिन 2,000 से अधिक सैम्पल टेस्ट किये जा रहे हैं, कल 2,962 सैम्पल टेस्ट किये गये हैं, जबकि 3200 से अधिक सैम्पल टेस्टिंग के लिये भेजे गये। हमने लखनऊ, गोण्डा, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत एवं आगरा में 58 पूल बनाकर 290 सैम्पल्स की पूल टेस्टिंग की। ”
अखिलेश यादव का बड़ा सवाल, पीपीई किट घोटाले में मुख्यमंत्री खामोश क्यों?
श्री प्रसाद ने बताया कि पीलीभीत, हाथरस और महराजगंज में अब कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। अब तक 23,393 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 22,547 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 993 लोगों को आइसोलेशन में तथा 10714 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश में कोई भूखा न रहे। गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए 30 जून तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सार्वभौमिकरण किया गया है और हर जरूरतमंद तथा घुमन्तू समुदाय के लोगाे को भी खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण योजना के तहत पहले चरण में सात लाख 45 हजार 618 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।
उन्होने बताया कि अब तक 29.60 प्रतिशत राशन कार्ड पर निःशुल्क जबकि 70.40 प्रतिशत कार्ड पर सशुल्क राशन का वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,442 औद्योगिक इकाईयां चालू हो गई हैं। प्रदेश में 909 फ्लोर मिल, 419 तेल मिल एवं 267 दाल मिल संचालित हैं। प्रदेश में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूेपमेन्ट एवं मास्क निर्माण की 70 यूनिट तथा सेनिटाइजर की 99 इकाईयां क्रियाशील हैं। प्रदेश में मेडिकल इक्यूपमेन्ट एवं दवा निर्माण से संबंधित 412 इकाईयां संचालित हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वाले 20,453 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 18,48,143 वाहनाे की चेकिंग में 24,667 वाहन सीज किये गये। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 549 लोगों के खिलाफ 435 एफआईआर दर्ज करते हुए 199 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 375 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है जो जांच के बाद कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।