दिवाली पर पटाखे चलाने के लिये इतने घंटे की छूट

चंडीगढ़,  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार होने के कारण इसे हर कोई अपने ढंग से मनाता है तथा कुछ पटाखे बजा कर अपनी खुशियों का इज़हार करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुये पटाखे चलाने पर दो घंटे की छूट दी गई है ।

उन्होंने आज यहां कहा कि खुशी से त्यौहार मनाने की भारतीय परंपरा रही है। इस बार कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते पटाखों पर प्रतिबंध था लेकिन अब दो घंटे की छूट दी गई है। हालांकि उच्चतम न्यायालय तथा राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल द्वारा भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दीवाली पर पटाखे बजाने की अनुमति एक सीमित अवधि के दौरान दी हुई है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी बनती है। दीवाली जैसे त्यौहारों व अन्य अवसरों पर खुशियां मनाने के साथ-साथ हमें इस बात को भी ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस बारे में समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button