इस इलाके से इतने लाख रुपये हुए बरामद

अहमदाबाद, अहमदाबाद के इस इलाके से इतने लाख रुपये हुए बरामद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेत्र में एक मकान से अवैध शराब और 37 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गयी है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर श्याम सांई-1 अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर मकान नं. 201 पर मंगलवार की रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां से शराब की एक बोतल जिसकी कीमत 3,000 रुपये बतायी जा रही है और 37,29,820 रुपये नकद जब्त कर लिए गए। इस सिलसिले में मकान में रहने वाले सार्दुलभाई क. चंद्रात्रे की पत्नी को पकड़ लिया गया है जबकि सार्दुलभाई की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button