चित्तूर, पुलिस ने बताया कि चिम्पनागल्लू गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के कुप्पम मंडल में गुरुवार को कपड़े धोने के लिए तालाब पर गये एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस ने यहां बताया कि चिम्पनागल्लू गांव की रुक्मिणी (30) अपनी भाभी राजेश्वरी (26) और दो बेटियों हरती (08) और कीर्ति (05) के साथ तालाब पर कपड़े धोने गयी थी। दोनों बच्चियां तालाब के पास खेल रही थी जबकि महिलाएं कपड़े धो रही थीं।
इसी दौरान अचानक कीर्ति फिसल कर तालाब में गिर गयी जिसे देखकर उसकी मां रुक्मिणी तुरंत उसे बचाने के लिए पानी में कूद गयी। उन्हें बचाने की कोशिश में राजेश्वरी भी तालाब में गिर गयी। इसी अफरा-तफरी में हरती भी तालाब में गिर गयी और चारों की मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसने वहां पहुंच कर चारो शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।