Breaking News

मुजफ्फरनगर में इतने और कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या हुई…?

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सात और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 303 हो गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीन चोपडा ने बताया कि आज प्राप्त 262 जांच रिपोर्ट में सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 254 निगेटिव मिले। इन संक्रमितो में एक डाक्टर भी शामिल है। अच्छी बात यह है कि जिले में 303 संक्रमित मरीजो में से अब तक 243 ठीक हो चुके हैं जबकि दस की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी कोरोना एक्टिव मामले 50 हैं,जिनका उपचार रही है।

उन्होंने बताया कि आज कोरोना संक्रमित रेलेवे रोड़ निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मेरठ मेडिकल में मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शहर के मोहल्ला लद्धावाला तथा कूकड़ा मंडी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। शाहपुर क्षेत्र के गांव निरमाना, ककरौली क्षेत्र के गांव तेवड़ा के अलावा बघरा और बुढाना में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिले में अब तक 9204 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 8874 नेगेटिव रिपोर्ट आयी है । नगरीय क्षेत्र में क्वारेंटाइन 2942 तथा ग्रामीण क्षेत्र में क्वारेंटाइन 4547 है।