लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6584 मामले सामने आये है जिनमें अकेले लखनऊ में 1244 नये मरीज मिले है जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित लखनऊ में एक दिन में 1244 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता में इजाफा हुआ है। इस अवधि में 16 मरीजों की मृत्यु हो गयी हालांकि पहले से इलाज करा रहे 970 मरीजों को जानलेवा बीमारी से छुटकारा भी मिला। जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या दस हजार 44 हो गयी है।
राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में गुरूवार को एक लाख 55 हजार 897 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांचे गये जिन्हे मिलाकर अब तक 82 लाख 45 हजार 710 सैंपल्स की जांच हो चुकी है जिसमें तीन लाख 42 हजार 788 मरीज संक्रमित पाये जा चुके है। अब तक मिले कुल संक्रमितों में 4869 की मौत हो चुकी है वहीं दो लाख 70 हजार 94 बीमारी से उबर भी चुके है।
पिछले 24 घंटे में 6584 नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 6806 थी जबकि 98 मरीज कोरोना की जंग हार गये। राज्य में फिलहाल 67 हजार 825 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
इस अवधि में कानपुर में 407 नये मरीज मिले जबकि 375 स्वस्थ भी हुये और 13 की मृत्यु हो गयी। इसके अलावा प्रयागराज में 336,गोरखपुर में 203,गाजियाबाद में 191,वाराणसी में 239,नोएडा में 134,मेरठ में 225,बरेली में 101,अलीगढ में 124,झांसी में 145,सहारनपुर में 119,अयोध्या में 116,लखीमपुर खीरी में 230,मुजफ्फरनगर में 115, हरदोई में 103,मथुरा में 88 और बदायूं में 84 मरीज मिले।
कोरोना संक्रमण के कारण अब तक लखनऊ में 576 मरीजों की जान गयी है वहीं कानपुर में 569 की मृत्यु हुयी है। इसके अलावा प्रयागराज में 232,गोरखपुर में 214,वाराणसी मे 220,मेरठ में 197,बरेली में 131,मुरादाबाद में 128, झांसी में 125 और आगरा में 116 मरीजों की मौत हो गयी।